15 साल से फरार महिला स्थाई वारन्टी व दौ गिरफतार वारंटियों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान जारी
इसी अभियान के तहत अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक
थानाधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 15 साल से फरार स्थाई
वारण्टी सुमन उर्फ पपली उर्फ गोमती पत्नि कुलदीप उम्र 50 साल जाति नायक नि. वार्ड नं.42, सुरेशिया व गिरफतार वारण्टी 01. कृष्णलाल पुत्र रामचंन्द्र उम्र 55 साल जाति धाणक निवासी वार्ड नं.11 रायसिंहनगर 02. राजू पुत्र प्रहलादराम उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं.08 निवासी रायसिंहनगर को गिरफतार किया गया।
पुलिस टीम में भूपसिंह तरड सउनि प्रभारी पुलिस चौकी बाण्डा थाना अनूपगढ, विजय कुमार कानि. 1093, सुभाष कुमार कानि ,सुमित्रा महिला कानि.शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे