Advertisement

Advertisement

चना, सरसों खरीद के लिये 22 केन्द्र संचालित अब तक कुल 1014 किसानों ने समर्थन मूल्य का लाभ लिया

 चना, सरसों खरीद के लिये 22 केन्द्र संचालित

अब तक कुल 1014 किसानों ने समर्थन मूल्य का लाभ लिया
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में सहकारिता विभाग के अधीन समर्थन मूल्य पर चना, सरसों खरीद के लिये कुल 22 खरीद केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री मोहम्मद फारूक ने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद योजनांतर्गत सरसों एवं चने के लिये समर्थन मूल्य क्रमशः 5650 रूपये क्विंटल एवं 5440 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिनमें सरसों एवं चने हेतु क्रमशः कुल 15929 एवं 690 किसानों द्वारा अपनी जिन्सों को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीकरण करवाया जा चुका है। वर्तमान में कुल 1014 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य खरीद योजना का लाभ उठाकर 22119 क्विंटल सरसों जिन्स का विक्रय किया जा चुका है। वर्तमान में श्रीगंगानगर जिले के किसी भी खरीफ केन्द्र पर गुणवत्ता कारणों से किसी भी किसान की जिन्स रिजेक्ट नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement