पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02-बीकानेर के सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक के साथ समन्वय हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक के साथ समन्वय हेतु एडीएम अनूपगढ़ श्री ओम प्रकाश सहारण और पुलिस पर्यवेक्षक के साथ समन्वय हेतु एएसपी अनूपगढ श्री सुरेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में पर्यवेक्षक के साथ सभी प्रकार की चुनाव संबंधित गतिविधियां, सूचनाएं एवं जानकारियां साझा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे