आदर्श आचार संहिता के दौरान अनूपगढ जिला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
पुलिस थाना जैतसर की नशे के खिलाफ कार्यवाही
अवैध 6 किलो 150 ग्राम पोस्त सहित तस्कर गिरफतार।
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकल को किया जब्त
जैतसर। महानिरीक्षक बीकानेर, रेंज बीकानेर के आदेशानुसार व रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ द्वारा सभी थानाधिकारी को संगठित अपराध व जघन्य अपराध तथा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये थे। नशा तस्करी के संबंध में सिंथेटिक ड्रग्स व मादक पदार्थों के खिलाफ "ऑपरेशन फ्लस आउट' अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। इसी अभियान के तहत भंवरलाल अति. पुलिस अधीक्षक सैक्टर रायसिंहनगर व अनू बिश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत रायसिंहनगर के सुपरविजन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी अभियान के तहत इमरान खान उ.नि. मय टीम द्वारा दिनांक 08.04.2024 को दौराने गश्त स्वरूपसर रोड नजद 2 जीबी अण्डर ब्रीज सडक आम पर आरोपी रिछपाल सिंह उर्फ काला पुत्र गुरदेव सिंह जाति जटसिख उम्र 44 साल निवासी 4 जे.एस. डी. पुलिस थाना जैतसर तहसील श्री विजयनगर जिला अनूपगढ को एक मोटरसाईकल सहित कुल 06 किलो 150 ग्राम अवैध पोस्त सहित गिरफ्तार कर प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/18,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान देवीलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुकलावा द्वारा जारी है।
पुलिस टीम में इमरान खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतसर, महेन्द्र कुमार हैड कानि., हवासिह कानि, हरलाल कानि.शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे