समेजा कोठी पुलिस ने 15 साल से फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए वांछित अपराधियों (एनबीडब्ल्यू) विशेष अभियान चलाकर अधिकाधिक गिरफ्तारी / निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। 

इसी अभियान के तहत विकास बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा कोठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 15 साल से फरार स्थाई वारण्टी कालूराम पुत्र हीरालाल नायक उम्र 50 साल निवासी 19 पीटीडी हाल रिडमलसर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी को गिरफतार किया गया।

गठित पुलिस टीम में ओमप्रकाश उ.नि., वीरूराम कांस्टेबल, बजरंगलाल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ