शिक्षण संस्थानों में जारी रही स्वीप गतिविधियां
शपथ, रंगोली, रैली, पोस्टर मेकिंग से दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत बुधवार को भी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में स्वीप गतिविधियां जारी रही। चायनान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अनिल बोड़ा और प्रिंसिपल अनीता गर्ग ने विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी मतदान केंद्र प्रणाली की पूरी जानकारी दी और मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में बारह में से कोई एक वैकल्पिक फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र लाने के बारे में बताया। इस दौरान सभी ने सामूहिक शपथ ली और दूसरों को शत -प्रतिशत मतदान करने जागरूक करने का संकल्प लिया। बोड़ा ने सोनगिरी कुआ बालिका विद्यालय मेंभी स्वीप गतिविधियों का अवलोकन किया प्रिंसिपल ईरम भाटी ने स्टाफ के साथ सभी विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई और रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश उकेरे गए। इसके अलावा सर्वोदय बस्ती स्कूल, एम एम स्कूल, महारानी स्कूल, गुरुकृपा विद्यालय, करमीसर स्कूल, विवेकानंद स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में स्वीप के तहत मतदाता शपथ, रंगोली, पोस्टर लेखन और निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए शुरू किए गए सी-विजिल, वोटर हेल्प ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 एवं होम वोटिंग के बारे में जानकारी दी गई। बुधवार को ग्रांधी रणजीतपुरा, बज्जू खालसा, नोखा, खाजूवाला और पांचू के कई विद्यालयों में कार्यक्रम हुए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे