विद्युत वितरण अनूपगढ़ ( उपखंड ) ने वित्तीय वर्ष 2023 की राजस्व वसूली का कार्य 100% सफलता पूर्वक प्राप्त किया । अनूपगढ़ जिला बनने के पहल मौका था प्रथम वर्ष वित्तीय वर्ष का कार्य सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने शत प्रतिशत प्राप्त किया । इस मौके पर अधीक्षण अभियंता जे. एस. पन्नू ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई खिला कर बधाई दी । इस अवसर पर जे. एस. पन्नू के अलावा अधिसाक्षी अभियंता अनिल सिंगल, सहायक अभियंता भूप सिंह, एआरओ सन्नी नायर, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मीचंद सैनी, सोनिका कंसवा, फरमान सिंह, AAO प्रेम वसुजा के अलावा कर्मचारियों में अजय सांखला, विकास बंशीवाल, महावीर सिंगाठिया, राजकुमार गोस्वामी, जसपाल सिंह, दीपक, रामप्रवेश, दया राम, तरुण, हरविंदर, सुरेंद्र, मनोज, चीनू, गुरप्रीत, चंद्रप्रकाश,अनूप,सबनम, सुशीला, कोमल, सुमन, कोशल्या, अंकुर सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे