Advertisement

Advertisement

अवैध 02 अवैध ग्राम पदार्थ हिरोइन/चिट्टा के साथ गिरफ़्तार

 


*अनूपगढ़ जिला पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के दौरान आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत*

पुलिस थाना रामसिहपुर की ओर से नशे के खिलाफ कार्रवाई।

अवैध 02 अवैध ग्राम पदार्थ हिरोइन/चिट्टा के साथ शिक्षक गिरफ़्तार।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हिरोइन/चिट्टा की कीमत 40 हजार रुपये तय की गई

रामसिंहपुर। पुलिस की ओर से लगातार जारी है नशे की लत के खिलाफ अपील। नशाखोरी की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

महानिरीक्षक डीजेन, रेंज प्रो इंस्पेक्टरों के ऑर्डर ऑफर और रमेश मौर्या पुलिस इंस्पेक्टर जिला इंस्पेक्टरों द्वारा सभी चित्रों को संयुक्त अपराध और जघन्य अपराध और नशे के खिलाफ साहसिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए थे। नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान के तहत सुरेंद्र कुमार अति के संबंध में निर्देश दिए गए थे। पुलिस कप्तान अनूपगढ़ एवं अमरजीत चावला, पुलिस कप्तान वृत अनूपगढ़ की निगरानी में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

 सुमन परिहार यूनी0 स्टेडियम पुलिस थाना रामसिहपुर मय टीम द्वारा दिनांक 03.04.2024 को गैस्ट रामसिहपुर से कालूवाला डाबा, 02 डी बस्ती रोही से नागपुर पूर्णसिह  पुत्र लाधा सिंह जाति रायसिख उम्र 27 वर्ष निवासी 48 जीबी (रेडबग्गी) कुल 02 ग्राम  विहीपादार्थ हिरोइन/चित्ता सहित गिरफ़्तारी कर प्रकरण रिकार्ड धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री निकोलाई मान युनि0 पुलिस थाना समेजा कोठी द्वारा जारी किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement