रायसिंहनगर।बीते बुधवार को धर्मपाल पुत्र लालचन्द जाति जाट उम्र 46 साल निवासी ठण्डी पुलिस थाना रायसिहंनगर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि गाँव लुणेवाला मे कमला देवी पत्नी लालचन्द के नाम से आवंटन एक मदिरा की दुकान आंवटित है। उक्त दुकान को प्रार्थी सम्भालता है। दिनांक 25.04.2024 को शाम 8.00 बजे दुकान मंगल कर अपने घर चला गया। उसके पश्चात रात्रि करीब 12 बजे चोर दुकान का ताला तोडकर एक बलेन्डर की बोतल, एक आई बी की बोतल. दो बोतल मैजिम मुवमेन्ट व 7 बीयर के कैन व पांच बीयर की बोतल व दो पेटी देशी मंदिरा लाल ढक्कन व गल्ले में पडे हुए करीब 4850 रूपये निकाल कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गुलाराम सउनिं के सुपुर्द किया गया।
वारदात का खुलासाः-गुलाराम सउनि मय टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मुखविर से मुल्जिम का पता लगाया जाकर विभिन्न स्थानो पर दबिश दी जाकर आरोपी सुमित उर्फ सोनु पुत्र वेदप्रकाश जाति जाट उम्र 26 साल निवासी 32 पीएस (सांवतसर) पुलिस थाना समेजा कोठी को गिरफ्तार किया गया।
इसी के तहत श्री ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी रायसिहनगर के नेतृत्व गुलाराम सउनिं मय टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा शराब ठेका से चोरी करने के आरोपी सुमित उर्फ सोनु पुत्र वेदप्रकाश जाति जाट उम्र 26 साल निवासी 32 पीएस (सांवतसर) पुलिस थाना समेजा कोठी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
आपराधिक रिकार्डः- मुल्जिम के खिलाफ पूर्व मे नकबजनी, चोरी, मारपीट आदि के प्रकरण दर्ज है. आरोपी शातिर व आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। पुलिस टीम में गुलाराम सउनिं, सुरेश कुमार हैडकानिं, रमेश कुमार कानिं, पुलिस थाना रायसिंहनगर शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे