समेजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
समेजा कोठी।बीते बुधवार को कर्मजीत कौर 5 एलपीएम ने पुलिस को सूचना दी की मेरे पति गुरतेज सिंह निवासी को अज्ञात लोग मारपीट करके स्कोर्पिओ में डाल कर जबरदस्ती ले गये। सूचना मिलते ही कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने पर रमेश मोर्य जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा घटना की गम्भीरता व सवेदनशीलता को देखते हुऐ अविलम्ब सपूर्ण जिले में नाकाबन्दी के आदेश दिये गये। कन्ट्रोल रूम द्वारा श्रीगंगानगर पुलिस को भी नाकाबंदी के लिये सूचित किया गया।भंवरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर,अनू बिश्नोई वृताधिकारी रायसिंहनगर के निकट सुपरविजन में विकास बिश्नोई समेजा थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार अपहरण कर्ताओ का पीछा किया। संभावित रास्ते से सम्बधित थानों से समन्वय स्थापित करके सुचनाओ का आदान प्रदान करते रहे।इसी क्रम में पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर के सहयोग से अपहरण कर्ताओ को स्कोर्पिओ गाडी सहित डिटेन करके अपहृत गुरतेज सिह को सकुशल बरामद किया गया। परिवादी गुरतेज सिह निवासी 5 एलपीएम की रिपोर्ट पर मारपीट व अपहरण का प्रकरण दर्ज करके घटना में सलिप्त मुल्जिमान बलजीत कौर, रमनदीप कौर उम्र 25 साल, मनदीप सिह उम्र 24 साल, जसदीप सिह उम्र 23 साल निवासी बुवानिया तहसील गिदड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब (पंजाब) को गिरफतार किया गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में पुलिस टीम में भजनलाल सउनि,भरतलाल कानि,बलकरण सिह कानि,खुशीराम कानि.,शर्मिला महिला कांस्टेबल शामिल रहे।
कार्यवाही में विशेष योगदान पृथ्वीपाल सिह पुनि थानाधिकारी, राकेश कानि मय टीम पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर का रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे