जिला कलक्टर ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण
संचालकों को दिए अन्नपूर्णा रसोई में साफ-सफाई रखने के दिये निर्देश
कहाः आमजन को मिले गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन
अनूपगढ़। जिला कलक्टर अवधेश मीणा ने गुरुवार शाम को बस स्टेण्ड स्थित संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से बात कर रसोई संचालक को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते हुए कार्यरत कार्मिकों से आमजन को प्राप्त हो रहे भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता की जानकारी लेते हुए श्री अन्नपूर्णा रसोई में साफ-सफाई और गुणवत्ता के उच्चतम मापदंडों को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई में उपलब्ध मेन्यू को उचित जगह पर प्रदर्शित किया जाए। भोजन कर रहे आमजन से बात करते हुए जिला कलक्टर ने रसोईघर में पर्याप्त साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाए। इस मौके पर एडीएम श्री ओपी सहारण, नगरपरिषद एईएन श्री इरफान अली मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे