राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु डीजे ने न्यायिक अधिकारियों को दिये निर्देश
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई 2024 को किया जा रहा है। इसके सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक सुरोलिया (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को जिला न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ मीटिंग का आयोजन वीसी सभागार, जिला एवं सेशन न्यायालय, श्रीगंगानगर में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करने व राजीनामा योग्य प्रकरणों में संबंधित न्यायिक अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन न्यायालय समय पश्चात प्री-काउंसलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि अधिकाधिक प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, (एडीजे) ने ’’न्याय आपके द्वार’’ अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। न्याय आपके द्वार अभियान के द्वारा श्रीगंगानगर की प्रत्येक ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय लोक अदालत से जोड़ा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर सिविल, आपराधिक एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित ऐसे प्रकरण, जो एक ही ग्राम पंचायत के पक्षकारों के मध्य चल रहे हैं, में प्री-काउंसलिंग के द्वारा ऐसे प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन किया जावेगा।
बैठक में श्रीगंगानगर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे व तालुका मुख्यालयों पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंस जोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे