टेल के किसानों द्वारा बिना परमिशन नहर की खुदाई करने पर किसानों ने पुलिस को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया,आखिर लिखित समझोते से सलटा मामला
समेजा कोठी।सूरतगढ़ ब्रांच की पीटीडी नहर से अध्यक्षों की मंजूरी के बिना टेल के किसानों द्वारा नहर से सिल्ट निकालने को लेकर बुधवार को विवाद हो गया।18 पीटीडी,17 पीटीडी,16 पीटीडी,15 पीटीडी के किसानों ने हर बार ट्रैक्टर लोडर से नहर की बिना परमिशन खुदाई का विरोध किया।किसानों ने टेल के किसानों पर बार बार नहर का पटडा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए थाना अधिकारी विकास विश्नोई को कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया।पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर सफाई कर रहे लोडर को थाने ले आए।उक्त कार्यवाही पर 22,19 पीटीडी के किसान पुलिस थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में काफी देर बहस के बाद चैयरमैन रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में टेल के किसानों के साथ लिखित निर्णय हुआ की टेल के किसान नहर सफाई के नाम पर किसी प्रकार का कोई चंदा नही करेंगे।नहर की साफ सफाई 1 एलपीएम हेड से टेल तक अध्यक्षों की मौजूदगी में सहमति से साल में दो बार होगी।
उक्त लिखित निर्णय पर सहमति जताने पर दोनो पक्षों में विवाद शांत हो गया।किसानों के दोनों पक्षों में राजीनामा सहमति करवाने में हेड कांस्टेबल मनीराम की विशेष भूमिका रही।
टेल के किसान बिना मंजूरी के ट्रैक्टर लोडर के द्वारा नहर की खुदाई कर रहे थे,बार बार सफाई से नहर का बेड टूट रहा था जिस पर किसानों द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था।काफी देर बाद सहमति से लिखित समझौता टेल के किसानों से हो गया।
(चेयरमैन रघुवीर सिंह)
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे