अवैध 08.00 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) सहित नशा तस्कर गिरफतार
मुलजिम से जैर सवारी वाहन (कार) एभी बरामद*
पंजाब पुलिस से बर्खास्त कानिस्टेबल है तस्कर कुलदीप सिंह
विजयनगर।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध, राजस्थान जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, बीकानेर के द्वारा चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान जो कि अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ है। इसी अभियान के तहत रमेश मौर्य जिला पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ, भंवरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, अनू बिश्नोई वृताधिकारी वृत रायसिंहनगर के दिशा निर्देशन में गोविन्द राम उप निरीक्षक थानाधिकारी मय टीम द्वारा दिनांक 15.05.2024 को दौराने नाकाबंदी अनूपगढ से सुरतगढ रोड नजद 32 जीबी बस स्टेण्ड श्रीविजयनगर से मुलिजम कुलदीप सिंह पुत्र अग्रेंज सिंह जाति रायसिख उम्र 36 साल निवासी 48 जी.बी. (रेड बग्गी) पुलिस थाना रामसिंहपुर जिला अनूपगढ के कब्जे से अवैध 08.00 ग्राम हैरोईन (चिटटा) मय जैर सवारी वाहन मारूति स्वीफट डिजायर नम्बर RJ 25 CA 4717 के साथ गिरफतार कर अभियोग धारा 8/21,25 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान इमरान खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जैतसर के सुपुर्द किया गया है।
मुलजिम कुलदीप सिंह पूर्व मे पंजाब पुलिस का कानिस्टेबल था। जिसको नशा तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
कार्यवाही टीम में गोविन्द राम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयगनर, संदीप कुमार कानि., सुरेश कुमार कानि., पूनम कुमार कानि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे