नहरी पानी की चोरी रोकने के लिये छः गश्ती दलों का गठन
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आवंटित क्षेत्रों में निगरानी करेंगे गश्ती दलश्रीगंगानगर। गंगकैनाल में शिवपुर हैड से कोठा पुल तक एवं शिवपुर हैड से नीचे आर.डी. 13 से लिंक चैनल तक प्रवाहित होने वाले नहरी पानी की समुचित निगरानी हेतु 6 गश्ती दलों का गठन किया गया है। गश्ती दल में निगरानी कार्य के लिये संबंधित खण्डों के लिये कार्मिक नियुक्त किये गये हैं।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार नहरी पानी चोरी रोकने हेतु गश्ती दलां का गठन किया गया है। जल संसाधन वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि इन दलों को वाहन उपलब्ध करवाये जायेंगे। इन दलों द्वारा सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक की अवधि में आदेश में वर्णित आवंटित क्षेत्र में 30 मई 2024 को अधिशाषी अभियंता जल संसाधन उत्तर खण्ड श्रीगंगानगर एवं 31 मई 2024 को अधिशाषी अभियंता जल संसाधन दक्षिण खण्ड श्रीगंगानगर अपनी टीम के साथ सतत् निगरानी करेंगे एवं इसके उपरांत एक दिन छोड़कर क्रमानुसार आगामी आदेश तक निगरानी कार्य सम्पादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि गश्ती दल उन्हें आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा पानी चोरी पाये जाने पर उसकी वीडियोग्राफी करवाते हुए संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज करवायेंगे। इन गश्ती दलों को वाहन अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर द्वारा उपलब्ध करवाये जायेंगे। सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक की अवधि में अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता अपनी टीम के साथ आवंटित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि पानी चोरी की स्थिति में राजस्व पटवारी की आवश्यकता होने पर जल संसाधन विभाग का संबंधित सहायक अभियंता उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करायेंगे। गठित गश्ती दलों के सदस्यों का 30 मई 2024 से कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। अगर कोई कार्मिक अवकाश पर है, तो उसका अवकाश निरस्त किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे