पशु गणना की तैयारियों को लेकर बैठक
श्रीगंगानगर। पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में प्रस्तावित 21 वीं पशुओं की गणना की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देशित किया कि गणना व सुपरवाइजर की नियुक्तियां व प्रशिक्षण दिया जाना है, इसकी पूर्ण तैयारी कर ली जाए। प्रस्तावित पशु गणना सितम्बर से दिसम्बर 2024 के मध्य की जानी है। गणना की तैयारियों को लेकर एलजी डायरेक्ट्री में गांव एवं शहरी वार्डो के कोड प्रमाणित कर निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर को निर्धारित अवधि में भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के लिए तहसीलदार भू-अभिलेख एवं शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित स्थानीय निकाय को निर्देशित किया गया कि आगाती दो दिवस में मिलान कर रिर्पोट भिजवाई जाए।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नरेश गुप्ता, पशुगणना के नोडल अधिकारी एसवीओ डॉ. हरविन्द्र, सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री मोहनलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे