Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की


 माननीय प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की

जिला परिषद सभागार से लाईव देखा कार्यक्रम

श्रीगंगानगर,। भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली मदद के लिये संचालित किसान सम्मान निधि योजना की मंगलवार को 17वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर जिला परिषद श्रीगंगानगर के सभागार में बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को लाईव देखा गया। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसडीएम श्रीमती जीतू कुलहरी सहित कृषि विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिकों एवं किसानों ने कार्यक्रम को देखा। इसी प्रकार जिले के समस्त उपखण्ड, तहसील व ग्राम स्तर से भी अधिकारियों व किसानों ने लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम को देखा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसमें प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता फरवरी 2019 से दी जा रही है। इस योजना में देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ से अधिक धनराशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे ही बैंक खातों में स्थानांतरित की गई है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की, जिसके तहत लगभग 9.25 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि सीधे ही किसानों के खातों में भेजी गई है, जिसमें राजस्थान के 65 लाख किसानों को 1383 करोड़ रूपये की राशि 17वीं किश्त के रूप में खातों में हस्तांतरित की गई है। इस दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement