अब आधार केन्द्र सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे, 16 जुलाई तक रहेगा नया समय प्रभावी
हनुमानगढ़,। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले राशनकार्ड धारकों के समस्त सदस्यों को राशन प्राप्त करने हेतु पोश मशीन पर फिंगर प्रिन्ट देते हुए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी के अभाव में उस सदस्य का गेंहू नहीं मिलेगा एवं राशन कार्ड से उस सदस्य का नाम भी कट जाएगा। जिन बच्चों का 5 वर्ष की आयु से पहले आधार नामांकन हो गया था, तथा उनके फिंगर प्रिंट आधार में अपडेट नहीं हुए थे। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गेंहू लेने के लिए उनके आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करवाने के लिए आधार सेन्टर पर लोगो की भीड़ एकत्र हो रही है।
इसी सिलसिले में आधार सेन्टर पर लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई दिल्ली ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अन्तर्गत जिले में संचालित कुल 45 आधार केन्द्रों के समय अवधि को बढ़ाते हुए आमजन को राहत दी है। अब जिले में संचालित आधार केन्द्रों पर 16 जुलाई, 2024 तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 7.00 बजे तक आधार नामांकन व आधार अपडेट का कार्य करवाया जा सकेगा।
यहां संचालित है आधार केन्द्र
जिले के संगरिया में 7 आधार केन्द्र लीलावाली, मानकसर, ढ़ाबां, मालारामपुरा, पंचायत समिति, जलदाय विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित है। हनुमानगढ़ में 5 आधार केन्द्र रोड़ावाली, मैनावाली, कलक्ट्रेट, पुरानी कलक्ट्रेट एवं पीआरओ कार्यालय या सूचना केन्द्र में संचालित है। पीलीबंगा में 11 आधार केन्द्र निहालपुरा, खोथावाली, डबलीबास मौलवी, लिखमीसर, सरावावाला, हरदयालपुरा, बड़ोपल, तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलदाय विभाग एवं पंचायत समिति में संचालित है।
नोहर ब्लॉक में 3 आधार केन्द्र रामगढ़, मेघाना एवं जलदाय विभाग में संचालित है। भादरा में 5 आधार केन्द्र भिरानी, उतरादाबास, छानीबड़ी, डूंगराना एवं करनपुरा में संचालित है। रावतसर में 8 आधार केन्द्र 99आरडी, 10केडब्ल्यूडी, 29डीडब्ल्यूडी, पल्लू, खोडा, मोधूनगर, तहसील एवं सीडीपीओ कार्यालय में संचालित है। टिब्बी में 6 आधार केन्द्र 8 जीजीआर, सलेमगढ़ मसानी, पीरकामडिया, मसीतावाली, सूरेवाला एवं उपखण्ड कार्यालय में संचालित है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे