Advertisement

Advertisement

पुलिस थाना अनूपगढ व डीएसटी टीम अनूपगढ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित एक को किया गिरफ्तार।


 सप्लायर विकास को मादक पदार्थ अफीम सहित किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अनूपगढ जिला पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी

 पुलिस थाना अनूपगढ व डीएसटी टीम अनूपगढ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित आरोपी विकाश को किया गिरफ्तार


 अनूपगढ़। जिलें में संगठित अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों व अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, बीकानेर द्वारा इस हेतु जारी दिशा- निर्देशों की पालना में रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा पूरे जिले में इस बाबत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत सुरेन्द्र कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, अमरजीत चावला सीओ अनूपगढ़, के निर्देशन में अनिल कुमार नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ के नेतृत्व में पुलिस थाना अनूपगढ व डीएसटी टीम अनूपगढ द्वारा दिनांक 02.06.2024 को प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही को अंन्जाम दिया गया है। कार्यवाही विवरणः अनिल कुमार पु.नि. थानाधिकारी अनूपगढ मय टीम द्वारा दौराने गस्त रेलवे स्टेशन रोड, नजद अम्बेडकर सर्किल, अनूपगढ पर आरोपी विकास पुत्र कानाराम जाति बिश्नोई उम्र 25 वर्ष जाति बिश्नोई (खिलेरी) निवासी हनुमान सागर तापू तहसील व पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर के कब्जे से 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित गिरफतार कर प्रकरण अन्तर्गत जुर्म धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री बलंवत राम थानाधिकारी पुलिस थाना रावला के सुपुर्द किया गया। आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।


कार्यवाही टीमः-अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक मय राजेन्द्र कुमार सउनि, राधेश्याम कानि., सन्ता सिंह कानि., राकेश कुमार कानि. पुलिस थाना अनूपगढ शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement