समेजा कोठी।जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के निर्देशन में समेजा पंचायत में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन हुआ। सीआई विकास विश्नोई ने आमजन के साथ मौजूदा समस्याओं पर संवाद किया।सीआई ने आमजन से नशा मुक्ति अभियान में शामिल होकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की ओर कहा की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रहेगा।बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 22 पीटीडी,बरूवाला,41,44 पीएस में बढ़ती नशे की लत पर चिंता व्यक्त की।आमजन से आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सचेत रहने की बात कही।बैठक में समेजा कोठी बस स्टैण्ड सहित वार्ड 13 में अवैध तरीके से शराब की ब्रांच संचालित होने की जानकारी भी पुलिस प्रशासन को दी।इन अवैध शराब की ब्रांचों को बंद करने की मांग बैठक में उठी।बैठक में 22 पीटीडी के ग्रामीणों ने गांव में हथकढ़ शराब सरेआम विक्रय होने की बात सीआई से कही, साथ ही ठेका रात 11 बजे तक खुला रहने की समस्या से अवगत पुलिस प्रशासन को करवाया है।वही सीआई ने जनता को पूर्ण विश्वास दिया है की बैठक में जो समस्या उठी है उनका समाधान बिना किसी देरी और इंतजार के होगा।समेजा के लोगों ने स्कूल छुट्टी के समय गश्त की मांग की।बस स्टैण्ड पर बस ठहराव आगे पीछे करने की मांग भी रखी ताकि कोई हादसा न हो।जिस पर सीआई ने आज से ही व्यवस्था करने की बात कही है।सीआई ने ग्रामीणों को युवा शक्ति की कमेटी बनाने का सुझाव दिया जो लोगो को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताए व नशे संबंधी जानकारी पुलिस प्रशासन को देने का काम करे।बैठक में सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,गोपाल राम सहारण,जगदीश पूनिया,बलजीत कुमार बाली,अशोक कुमार,दया सागर तनेजा,वीरेंद्र सिंह वकील,सरपंच 75 एनपी,बलवंत राम सहारण,सतवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे