Advertisement

Advertisement

तहसीलदार ने समेजा वाटरवर्क्स का निरक्षण किया

 

समेजा कोठी।रायसिंगनगर तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने हर घर जल मिशन के तहत पेयजल हेतु बने फिल्टर प्लांट का निरक्षण किया।तहसीलदार ने वाटरवर्क्स कर्मचारी से पानी सप्लाई व हर घर नल वितरण की जानकारी ली।ग्रामीणों ने तहसीलदार को वाटरवर्क्स परिसर में मौजूदा साफ सफाई को लेकर चर्चा की।ग्रामीणों ने बताया की जिस मोघे से वाटरवर्क्स में भंडारण के लिए पानी आता है उसमे लोग गंदगी डालते हैं उसे ऊपर से कवर किया जावे, जिस पर कार्यवाही का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।ग्रामीणों ने समेजा में मुख्य फिरनी खुलवाने का निवेदन तहसीलदार से किया है।तहसीलदार ने जन सुनवाई में दिए प्रार्थना पत्र पर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा जागरूक ग्रामीणों को दिया है।मौके पर पटवारी जलंदर सिंह,बलजीत कुमार बाली,जगदीश पूनिया,गोपाल राम सहारण,धनराज पूनिया,हरफूल सहारण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement