Advertisement

Advertisement

पौध खरीद के लिये वन विभाग के पोर्टल एफएमडीएसएस पर भी करवा सकते हैं बुकिंग


 वन विभाग की पौधशालाओं में पौध वितरण कार्य आरम्भ

पौध खरीद के लिये वन विभाग के पोर्टल एफएमडीएसएस पर भी करवा सकते हैं बुकिंग

श्रीगंगानगर,। वन विभाग की ओर से टीओएफआर योजना के तहत वर्ष 2024-25 में वितरण हेतु तैयार किये गये पौधों के वितरण का कार्य वन विभाग की पौधशालाओं में 25 जून से आरम्भ कर दिया गया है।

उपवन संरक्षक श्री दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि वन मंडल श्रीगंगानगर की 21 पौधशालाओं में 9.50 लाख पौधे राजकीय विभागों, आमजन और निजी संस्थाओं के वितरण हेतु तैयार किये गये हैं। इन पौधशालाओं में नीम, खेजड़ी, बबूल, अमलतास, जामुन, बकायन, हारश्रंगार, गुलाब, गूलर, चांदनी, अमरूद, शीशम, शहतूत, गुलमोहर, पपीता, मोलसरी, अनार, बेलपत्र, इमली, बेर, अंजीर, लसोड़ा, अंगूर, नींबू आदि के पौधे तैयार किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति वन विभाग की पौधशालाओं से पौधे निर्धारित दरों पर प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा पौध खरीद के लिये वन विभाग के पोर्टल एफएमडीएसएस पर भी बुकिंग करवाई जा सकती है। बुकिंग के दौरान ऑनलाईन भुगतान की व्यवस्था की गई है। साथ ही उक्त पोर्टल पर नजदीकी नर्सरियों में किन-किन प्रजाति के कितने पौधे उपलब्ध हैं, की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक पौधशाला का क्यूआर कोड जनरेट किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल से स्केन कर पौधशालाओं में उपलब्ध पौधों की जानकारी प्राप्त कर सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement