मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का दिया प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार अनूपगढ़ में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक श्री रणजीत सिंह ने ग्राम से संबंधित मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सृजित परिसम्पतियों एवं प्रदत सेवाओं के सत्यापन हेतु एक प्रबंधक प्रणाली मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना की जानकारी दी। ई-ग्राम का प्रशिक्षण सुश्री सरीना ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा दिया गया, जिसमें प्रत्येक गांव तक राजकीय सुविधाओं की स्थिति और जनता के द्वारा उनके उपयोग को मॉनिटर करने के लिए ई-ग्राम प्रणाली विकसित की गयी। प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, शिक्षक, कृषि पर्यवेक्षक, एएनएम को संबधित 12 विभागों के फिल्ड लेवल के कार्मिक से समन्वय कर सूचना संकलन करके ई-ग्राम प्रपत्र-1 में सही सूचना को भरकर संबंधित पंचायत प्रभारी को जमा करवाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में श्री रणजीत सिंह मीणा संयुक्त निदेशक, पीएमयू आयोजना विभाग, जयपुर, श्री अजीत गोदरा उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ, श्री मोहनलाल उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्रीगंगानगर, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री दलवीर सिंह, सांख्यिकी निरीक्षक श्री राजवीर सिंह व श्रीमती संतोष व कनिष्ठ सहायक श्री मनदीप सिंह ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे