विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई 19 को
श्रीगंगानगर,। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा श्रीगंगानगर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं, शिकायतों एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु कार्यालय अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर के मीटिंग हॉल में 19 जून 2024 को प्रातः 11 से 3 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्री एल.एस मान ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों, परिवेदनाओं का निस्तारण शीघ्रता से किया जायेगा। आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित होवें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे