Advertisement

Advertisement

फेरी लगाने वाले से की लूटपाट,एक गिरफ्तार


अनूपगढ़। परिवादी रामकुमार पुत्र छिकाराम उम्र 25 वर्ष जाति भाट निवासी चक 2SSM पुलिस थाना छतरगड जिला अनूपगढ का रहने वाला हूं। मैं फेरी लगाकर चने (छोला) वा फल फुट का काम मोटरसाईकिल से करता हूँ। आज दिनांक 10.09.2023 को मैं सुबह खाजुवाला से फेरी लगाकर चना (छोला) बेचकर में सुबह रवाना होकर पड़साना रावला होते हुये वक्त करीबन 05 बजे जब अनूपगढ़ के ओवर ब्रीज घड़साना वाले पर पहुंचा तो मेरे पीछे से दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर पुल पर मेरे मोटरसाईकिल RJ078112 के आगे लगाकर मुझे रोककर मेरे साथ मारपीट की वा मेरी जैब से मेरा पर्स निकाल लिया वा मोबाईल छिन्न लिया। वा मेरे पर्स में 20000 रुपये वा मेरे कागजात आधार कार्ड वगैरा छिन्ना वा एक चांदी का कड़ा मेरे हाथ से छिन्नकर ले गये। जिस पर मुकदमा नं. 626/2023 दर्ज कर तफ्तीस श्री कालुराम एएसआई के सुपुर्द की गई। दौराने अनुसंधान एएसआई ने मुल्जिमानों को ट्रैस कर मुल्जिम ओमजीत, राजु, इन्द्र को गिरफ्तार कर जेसी करवाया जाकर न्यायालय में धारा 341,323,325,392,394,427,34 आईपीसी में चालान पेश किया गया। मुल्जिम अनुज जाटव पटना के दिन से ही घर से फरार था। जिसकी तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, श्रीमान वृताधिकारी अमरजीत चावला वृत अनूपगढ़ के निर्देशन में व मन धानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक के निकतम सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी श्री कालुराम एएसआई व श्री सुखदेव सिंह कानि. 1136 द्वारा घटना के दिन से ही करीब दस माह से फरार आरोपी अनुज जाटव उर्फ बांडिया उर्फ छोटु पुत्र सतपाल जाटव जाति जाटव उम्र 22 साल निवासी चक 03 एसटीआर वार्ड नं. 03/16 पडसाना पुलिस थाना पड़साना जिला अनूपगढ को ईलाका एवं गैर ईलाका थाना क्षेत्र में तलाश कर मुखबीर की सूचना पर दिनांक 20.07.2024 को घङसाना से गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से दौराने अनुसंधान मुस्तगीस से की गई लूट की राशी, मारपीट में प्रयुक्त लाठी व वरवक्त पटना जैर स्वारी प्रयुक्त मोटरसाईकिल मुल्जिम की निशानदेही से बरामद किये गये व मुल्जिम अनुज जाटव अपराधिक प्रवृति का है, जिससे गहन अनुसंधान किया जाकर जेसी करवाया गया। टीमः-01. श्री कालुराम एएसआई पुलिस थाना अनूपगढ, 02. श्री सुखदेव कानि. 1136 पुलिस थाना अनूपगढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement