समेजा कोठी।पंचायत का आम रास्ता (फिरनी) पूर्णत: न खुलने की शिकायत को लेकर पिछले लगभग 4 माह से ग्रामीण संघर्षरत हैं।जिला कलेक्टर के रात्रि चौपाल/जनसुनवाई कार्यक्रम के दिन से ग्रामीण आम रास्ता फिरनी को खुलवाने के लिए प्रशासन के बार बार चक्कर लगा रहे थे।आखिरकार पटवारियों की गठित कमेटी ने 3 बार सीमा ज्ञान कर लाल झंडी के निशान लगाए।जिससे लगभग 15 फिट रास्ता चालू हो गया।ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता पूरा खुलने के भय से काश्तकार ने मौके पर पटवारी कमेटी द्वारा लगाए निशान खुर्द बुर्द कर दिए।लाल निशान उखाड़े जाने पर ग्रामीणों में असंतोष पनपा व बीडीओ से मौका देख पूरा रास्ता खुलवाने की मांग की, जिस पर मंगलवार को वीडीओ रायसिंहनगर शीला देवी ने समेजा कोठी में गांव की फिरनी मौका देख रास्ते में पड़े तार, कचरा आदि को साफ करवाया।ग्रामीण रास्ता पूरा खोलने की मांग करने लग गए। लेकिन बीडीओ ने अतिक्रमण कर्ता काश्तकार के प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज कर रास्ता खुला बता दिया।मौके पर पंचायत समिति कर्मचारी रामस्वरूप,ग्राम सचिव लालचंद,राजकुमार शर्मा,लिपिक दिनेश ढाका सहित कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे