जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
हनुमानगढ़,। जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन कमेटी श्री कानाराम ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर सीधे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदक हनुमानगढ़ के सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो हनुमानगढ़ जिले के निवासी हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए।
आवेदन के लिए आधार कार्ड आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी का आधार प्रमाणीकरण आवश्यक है, इसलिए अभ्यर्थी के आधार कार्ड में पता जिला हनुमानगढ़ का होना अनिवार्य है। यदि यह शर्त पूरी नहीं होती है तो अभ्यर्थी के अभिभावक का हनुमानगढ़ का वास्तविक स्थाई निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र भरकर हेडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा प्रभारी सुधीर पूनियां के मोबाइल नंबर 8690090216 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अभिभावकों की सहायता के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू में हेल्पडेस्क बनाया गया है। अभ्यर्थी विद्यालय में आकर फॉर्म संबंधी समस्या का निदान कर सकते हैं। यह चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित है। शेष 25 प्रतिशत सीटें शहरी एवं ग्रामीण दोनों के लिए हैं। एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एवं सीबीएसई बोर्ड से संबंध है, जिसमें आवास, शिक्षा, भोजन, स्काउट गाइड, एनसीसी, खेल, ड्रेस, पाठ्य सामग्री सभी सुविधाएं नि:शुल्क है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे