भीषण गर्मी को देखते हुए नियमित बनाये रखें पेयजल व विद्युत आपूर्ति
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी व उमस को देखते हुए पेयजल व विद्युत आपूर्ति नियमित बनाये रखें। उन्होंने प्राप्त प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा की तथा विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण को लेकर 7 अगस्त से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लें। जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसी के अनुरूप तैयारी सुनिश्चित की जाये। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में अधिकतम पौधारोपण किया जाए। इसको लेकर स्थान, गड्डे खोदना, पौधे परिवहन एवं पानी की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाये।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके संबंध में पेयजल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से समय-समय पर नमूने लेकर पानी की जांच करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे जीर्णोद्धार व पेयजल परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मित्र बनाने के कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें। जिस स्तर से प्रकरण संबंधित है, उसी से निस्तारण किया जाए। अगले स्तर पर प्रकरण देरी से पहुंचता है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए।
उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग प्रभावी कार्रवाई करे और नियमित रूप से पेयजल के नमूने लिए जाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में चलाए जा रहे मिशन सम्बल अभियान की समीक्षा की। सरकार द्वारा बजट में गंगानगर जिले के लिये की गई घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये तथा अब तक की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, एसई विद्युत श्री लाभ सिंह मान, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्रीमती रूचि गोयल, श्री आशीष गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंघला, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, श्री राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ.नरेश गुप्ता, श्री मंगत सेतिया सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे