सहायक निदेशक ने किया ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण
अनूपगढ़। शासन सचिव, आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में श्री सुरज्ञान डिडेल सहायक निदेशक, जन आधार प्राधिकरण जयपुर के द्वारा गुरूवार को कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनूपगढ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में संधारित उपस्थिति पंजिका, मूवमेन्ट पंजिका, जन आधार शिकायत निवारण पंजिका, संस्था आधार पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, जन आधार हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण, ई ग्राम पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा में सूचनाओं को इन्द्राज करने, पहचान पोर्टल पर प्राप्त जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण के संशोधन रिक्वेस्ट संबंधी रजिस्टर संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण अधिकारी द्वारा पंचायत समिति परिसर अनूपगढ़ में ई-मित्र केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं के निर्धारित रेट लिस्ट अनुसार शुल्क लेने एवं सूची चस्पा होने का अवलोकन किया गया।
ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय अनूपगढ़ परिसर में डॉ. सुरज्ञान डिडेल, सहायक निदेशक, जन आधार प्राधिकरण जयपुर, श्री मोहनलाल, उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीगंगानगर एवं सुश्री सरीना ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनूपगढ़ द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनूपगढ़ से श्रीमती संतोष सांख्यिकी निरीक्षक, श्री राजवीर सिंह सांख्यिकी निरीक्षक, श्री मनदीप सिंह कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे