Advertisement

Advertisement

पीएम कुसुम योजनान्तर्गत पोर्टल पर अनुबंधित फर्म चयन करने का पुनः मौका

 पीएम कुसुम योजनान्तर्गत पोर्टल पर अनुबंधित फर्म चयन करने का पुनः मौका


श्रीगंगानगर। पीएम कुसुम योजना के तहत कृषकों को अनुदान पर खेत में सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदनों की जांच के लिए पुनः मौका दिया गया है।

विभाग के उप निदेशक श्री केशव कालीराना ने बताया कि जांच करने उपरांत पाया गया कि बहुत से कृषकों द्वारा पूर्व में अनुबंधित फर्म टाटा पॉवर सोलर सिस्टम लिमिटेड का चयन किया गया था। परन्तु वर्ष 2023-24 अन्तर्गत पीएम कुसुम योजना में फर्म को पॉवर सोलर सिस्टम लि. को अनुबंधित नहीं किया गया है। अतः जिन कृषकों द्वारा पूर्व में टाटा पॉवर सोलर सिस्टम लि. का चयन किया गया है, वह राज किसान साथी पोर्टल पर पॉवर सोलर सिस्टम लि. के अलावा किसी अन्य अनुबंधित फर्म का अपनी इच्छानुसार फर्म एचपी का चयन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि यह कार्य आवेदक द्वारा ई-मित्रा से या स्वयं के मोबाईल से राजकिसान साथी पोर्टल पर पूर्व में किये गये ऑनलाईन आवेदन में आवश्यक दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकेंगे। आवेदन के साथ नवीनतम जमाबंदी, नक्शा, विद्युत विहीन प्रमाण-पत्र अपलोड किया जाना है। उद्यान विभाग पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी, 10 एचपी तक सामान्य श्रेणी के कृषकों को 60 प्रतिशत व अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 45000 रूपये का अतिरिक्त अनुदान देय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement