*एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया*
समेजा कोठी।आस्था, उमंग एवं अखंड सौभाग्य के महापर्व "हरियाली तीज" के पावन उपलक्ष पर आज प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत समेजा मण्डल महामंत्री ओबीसी मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य हरविंदर पन्नू 40पीएस ने अपने युवा साथियों के साथ पौधारोपण किया।
पन्नू ने बताया कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण कदम है, अपितु मातृशक्ति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का भी एक सार्थक प्रयास है। इस पहल से राजस्थान की धरती को हरा-भरा बनाने में मदद मिलेगी, जो कि जल संरक्षण और जैव विविधता के संवर्धन में भी सहायक होगा। साथ ही सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और 'हरित राजस्थान, विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें। प्रत्येक नागरिक द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास भी इस लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे