Advertisement

Advertisement

सड़क, कृषि और चिकित्सा कार्यों में सतत निगरानी आवश्यक - जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा

 

स्थानीय राय अनुसार कार्यों को समयबद्ध पूर्ण कराएं

सड़क, कृषि और चिकित्सा कार्यों में सतत निगरानी आवश्यक


- जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा


हनुमानगढ़। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जनता से किए वादे पूरे हो रहे हैं। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों को अहम जिम्मेदारी निभानी होंगी। ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्रों को लाभान्वित किया जाए।


जिला प्रभारी मंत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद जनता की नजर आपके कार्यों पर है, इसलिए कोई अनावश्यक देरी और लापरवाही नहीं बरतें। उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करें। जिले में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं सुलभ कराने में कमी नहीं रखी जाए।


— कृषि कार्यों में गंभीरता जरुरी


श्री गोदारा ने कहा कि यह जिला कृषि प्रधान है। इसलिए कृषि कार्यों को पूर्ण गंभीरता से कराएं। कृषि पर्यवेक्षकों को फील्ड में भेजकर किसानों से संवाद कराए, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। गुलाबी सुण्डी के नियंत्रण में ठोस कदम उठाए जाए। किसानों को योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुधन के लिए आवश्यक दवाईयों और जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करें।  


— सड़क कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो


जिला प्रभारी मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक और ग्राम विकास अधिकारी का निश्चित दिन कार्यालय में रहना और फील्ड में जाना सुनिश्चित करें। इससे अधिकाश: कार्य ग्राम स्तर पर निस्तारित हो जाएंगे। इसमें जिला कलेक्टर नियमित निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि बजट में मजबूत सड़क तंत्र के लिए घोषणाएं हुई हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। अच्छी सड़कों से जिले में व्यापार और आवागमन बढ़ेगा, जिससे विकास को गति मिलेगी।


— कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सुझाव अवश्य लिए जाए


जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्वहिताय कार्यों में भामाशाहों का सहयोग लें। स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयों, चिकित्सकों और जांच सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी विकास कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय और सुझाव अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों में गुणवत्ता की जांच उपखंड अधिकारियों से कराए। इन कार्यों के बाद उखड़ी सड़कों को तुरंत दुरुस्त कराएं।

 

— दुर्घटना में घायल को चिकित्सालय ले जाने की तैयार करें एसओपी


जिला प्रभारी सचिव डाॅ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि गोगामेड़ी मेले में सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करें। वाहन पार्किंग, पैदल श्रद्धालुओं के आवागमन, बस सुविधा जैसे विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। जिला कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस घायल को किसी स्थिति में कौनसे चिकित्सालय लेकर जाए, इसके लिए एक एसओपी तैयार की जाए। उन्होंने अतिक्रमण रोकने के लिए स्थानीय राजस्व मैकेनिज्म को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

 

बैठक में भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल ने भी क्षेत्र की समस्याएं बताते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए सुझाव दिए। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने विभिन्न विभागों के कार्यों, बजट घोषणाओं और योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया है प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव के मार्गदर्शन पर कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री विकास सागंवान ने नशे की रोकथाम और महिला अत्याचार रोकने में हुई कार्रवाईयों की जानकारी दी।


बैठक में नगर परिषद सभापति श्री सुमित रणवां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री उम्मेदी लाल मीना सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement