Advertisement

Advertisement

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में गत वर्षों के आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति का अंतिम मौका

 उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में गत वर्षों के आवेदन पत्रों में

आक्षेप पूर्ति का अंतिम मौका


हनुमानगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत आवेदित गत वर्षों के लंबित आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति का अंतिम अवसर दिया है। विद्यार्थी 10 अक्टूबर, 2024 तक पत्रों के आपेक्षों की पूर्ति कर सकते हैं।

उपनिदेशक श्री सुरेंद्र पूनियां ने बताया कि राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाएं है।
 
इनमें राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन पत्र जो कि वर्तमान में विद्यार्थीर/शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर लंबित है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि 10 अक्टूबर तक लंबित आवेदन पत्रों को जिला कार्यालय में आॅनलाइन भेजे।
ऐसा नहीं होने पर आवेदन पत्रों को स्थाई रूप से निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए राजकीय/निजी शिक्षण संस्थाएं/ विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement