पीएमएवाई योजना के तहत कार्यक्रम में लाभार्थियों के खाते में जमा हुई राशि
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत शनिवार को नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने जरिये लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएमएवाई योजना के तहत लाभार्थियों को कच्चे मकान की जगह पक्का मकान मिला है। जो परिवार इस योजना के तहत पात्र है और योजना से वंचित हैए सर्वे कर ऐसे परिवारों को भी योजना का लाभ दिया जावे ताकि उन्हें कच्चे मकान की जगह पक्का मकान मिल सके।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गगनदीप कौर ने बताया कि पीएमएवाई टीम लगन से कार्य कर रही है। कोई भी लाभार्थी बिना जानकारी किसी बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा ना लगावे तथा अपने बैंक में जाकर ही राशि निकलवाये। आयुक्त श्री राकेश अरोड़ा ने कहा कि पीएमएवाई के तहत प्राप्त राशि से लाभार्थियों के कच्चे मकान अब पक्के बनेंगे। लाभार्थि अपने मकान का निर्माण माह दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लेवे ताकि बकाया किस्तों का भुगतान किया जा सके।
विधायक प्रतिनिधि श्री हिमांशु बिहाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना पीएमएवाई के अन्तर्गत अधिक से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिला है। आमजन को कच्चे मकान से राहत मिली तथा पक्का मकान मिला है। पूर्व पार्षद हरविन्द्र पाण्डे, पार्षद बंटी वाल्मीकि, धमेन्द्र मौर्य, महेन्द्र बागड़ी, जगदीश घोडेला, अरविन्द कुमार, मनीराम स्वामी, प्रहलाद सोनी, दलीप लावा, पवन माटा, रिंकू मिड्ढा, कमल चराया आदि ने अपने विचार रखे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोक नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। पैरोकार प्रेम चुघ ने बताया कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचने हेतु प्लास्टिक थैलियों की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें तथा अपने आसपास स्वच्छता रखे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवेदकों को उनके मकान के निर्माण हेतु प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त, चतुर्थ किस्त व पंचम किस्त के रूप में 539 आवेदकों को कुल दो करोड़ चोबीस लाख दस हजार रूपये सभापति श्रीमती गगनदीप कौर व विधायक प्रतिनिधि श्री हिमांशु बिहाणी द्वारा क्लिक कर आवेदकों के खाते में राशि स्थानान्तरित की गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे