Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- 10 किलो डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।(सतवीर मेहरा)थाना अधिकारी विकास विश्नोई ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 10 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी हरबंश सिंह उर्फ काला सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी 44 पीएस उम्र 27 साल को पोस्त सहित पकड़ा है।आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आगामी जांच थाना अधिकारी विजयनगर गोविंद राम को सौंफी गई हैं।यह समेजा कोठी पुलिस की लगातार 20 वी कार्यवाही है। समेजा थाना प्रभारी विकास विश्नोई ने लगातार कार्यवाही कर काफी हद तक नशे के व्यापारियों के मनसूबों पर पानी फेरा है।कार्यवाही टीम में हेड कांस्टेबल मनीराम, कांस्टेबल कालू राम, विरेंद्र,प्रमोद कुमार शामिल रहे।इस कार्यवाही में कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही हैं।समेजा पुलिस ने आमजन से अपील की है की नशे से संबंधित सूचना पुलिस को दे नाम गुप्त रखा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement