Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- आबकारी ने की रेड 3 हजार लीटर लाहण नष्ट कर,दो अभियोग दर्ज किए

 

रायसिंहनगर/समेजा कोठी।शराब के अवैध निर्माण,विक्रय,परिवहन और भंडारण रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत मंगलवार सुबह आबकारी थाना रायसिंहनगर क्षेत्र में उपायुक्त बीकानेर पेमाराम, प्रहरा अधिकारी विजेंद्र सिंह अनूपगढ़ मय टीम ने सीमा क्षेत्र के गांव 43 पीएस में नहरी खाला,बरूवाला नर्सरी,छोटा लालपुरा में 3000 हजार लीटर लाहण बरामद कर मौके पर नष्ट की गई, वही शराब निर्माण के लिए बनी 7 कच्ची भट्टी भी नष्ट की गई।कार्यवाही के दौरान शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण लोहा ड्रम,प्लास्टिक जेरिकेन,भट्टी के उपकरण बरामद किए हैं।कार्यवाही में 7 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 2 अभियोग दर्ज किए हैं।कार्यवाही बरामदगी पीओ रायसिंहनगर सोहन लाल ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement