मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितंबर को
-स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह भी आयोजित होगाश्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 17 सितंबर 2024 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह भी होगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम नई धान मंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वेस्ट ऑफ आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के पश्चात जिलों में चयनित नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद भी करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं आवास की चाबी भेंट की जाएगी। समस्त उपस्थितजनों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय अतिथियों द्वारा नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र, वेलकम किट प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं आवास की चाबी भी भेंट की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे