Advertisement

Advertisement

कबड्डी टूर्नामेंट खेलकर घर वापिस लौटते समय कार का टायर फटा,एक की मौत


 समेजा कोठी । समेजा थाना क्षेत्र के 73 एनपी गांव के नजदीक एनएच हाइवे पर आज एक हादसा हो गया।मिली जानकारी अनुसार घड़साना में स्थित संस्कार एकेडमी से स्कूली बच्चे कबड्डी प्रतियोगिता खेलने 28 एमएल गए थे। कबड्डी टीम के साथ 2 स्टाफ पीटीआई प्रमोद चौधरी व आरिष अध्यापक शामिल रहे।आज मैच खेलने के बाद घड़साना वापिस लौट रहे थे की 73 एनपी के नजदीक ऑल्टो कार जिसमें 10 बच्चे व 2 स्टाफ सवार थे टायर फटने से पलट गई,जिसमें मौके पर एक 8 वी कक्षा का छात्र पार्शव जो 13 वर्ष का था सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।मौके पर देखने से पता चलता है की जो टायर फटा वह अच्छी स्थिति में नहीं था।फिर भी लापरवाही देखने लायक कार में 12 सवारी सफर कर रही थी।मौके पर 108 की मदद से घायलों को समेजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।बाकी बच्चे सकुशल परिजनों के साथ घर लौट गए।मृतक बच्चे का शव समेजा कोठी अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।जानकारी के मुताबिक मृतक दो भाई बहिन थे।ऐसे में परिवार को खबर लगते ही मातम छा गया।जिस किसी ने भी घटना सुनी आंखे नम हो गई।समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास विश्नोई ने घटना स्थल का जायजा लिया।अस्पताल में पहुंचे बच्चों को जांच पड़ताल कर उनके परिजनों के साथ घर को रवाना किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement