Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों का भौतिक सत्यापन

श्रीगंगानगर, शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत प्रवेशित बच्चों का भौतिक सत्यापन करवाने की योजना बनाई है। इसके लिए श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के नौ ब्लॉकों में विशेष दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल का नेतृत्व एक राजपत्रित अधिकारी करेंगे और सदस्य के रूप में अध्यापक होंगे। इन दलों को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भौतिक सत्यापन के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

एडीइओ माध्यमिक वेदप्रकाश जलंधरा ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दस्तावेजों के आधार पर बच्चों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, सशुल्क बच्चों की उपस्थिति की भी जांच की जाएगी। कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों का जनआधार और उपस्थिति के आधार पर योग्य और अयोग्य घोषित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्कूल से दस्तावेज की प्रति या फोटोकॉपी न ली जाए।

भौतिक सत्यापन के कार्य के बाद ही स्कूलों को पुनर्भरण की राशि जारी की जाएगी, जिससे शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement