Advertisement

Advertisement

गर्व की खबर: एसपी अग्रवाल बने मेजर, परिवार और शहर में खुशी की लहर

 

श्रीगंगानगर,: हमारे शहर के प्रतिष्ठित निवासी एसपी अग्रवाल का गुरुवार को आर्मी में कैप्टन से मेजर के पद पर प्रमोशन हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह खुशखबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल छा गया है।

एसपी अग्रवाल अब अमृतसर में आर्मी कैट के जज एडवोकेट जनरल शाखा में कोर्ट मार्शल के अनुशासन मामलों का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने अगस्त में अमृतसर में जॉइन किया था और इससे पहले करीब ढाई साल जयपुर में सेवाएं दी थीं। उनकी प्रथम नियुक्ति मार्च 2018 में लेफ्टिनेंट पद पर हुई थी और 2020 में उन्हें कैप्टन पद पर प्रमोशन मिला था। मात्र साढ़े 6 वर्षों की सेवा में मेजर के पद तक पहुंचना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो मेजर अग्रवाल श्रीगंगानगर निवासी व्यवसायी सतीश कुमार अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे और दिवंगत साधुराम अग्रवाल के पोते हैं। उनका एक भाई शेयर बाजार में कार्यरत है और दूसरा पिता के साथ व्यवसाय में सहयोग कर रहा है। एसपी अग्रवाल ने अपनी शिक्षा शहर के नोजगे स्कूल से पूरी की और एलएलबी एमएटी यूनिवर्सिटी नोएडा से वर्ष 2016 में की। उनकी शादी 2023 में पालवी से हुई, जो फाइनेंस एवं बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं।

इस खबर से शहर के प्रतिष्ठित परिवार का नाम और रोशन हुआ है और सभी को एसपी अग्रवाल की इस उपलब्धि पर गर्व है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement