Advertisement

Advertisement

नशा मुक्ति के लिए अब गांवों में खेल प्रतियोगिताएं

  • - महाविद्यालयों में प्रत्येक माह मानस अभियान प्रतियोगिताएं
  • - जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए त्रिस्तरीय मानस खेल प्रतियोगिताएं
  • - रात्रि चौपाल में भी मानस खेल प्रतियोगिताएं, जिला कलेक्टर करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित


हनुमानगढ़। महाविद्यालयों में मानस अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति को लेकर प्रत्येक माह गतिविधियां आयोजित करने तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों से जोड़ने की रूपरेखा पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय में स्थानीय रुचि अनुरूप दो खेलों का चिह्निकरण किया जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली नशा मुक्त मानस प्रतियोगिताओं के विजेता ब्लॉक पर तथा ब्लॉक स्तर के विजेता जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे। महाविद्यालयों में नवंबर में भाषण प्रतियोगिता, जनवरी में नाटक प्रतियोगिता, फरवरी में प्रश्नोत्तरी, मार्च में पोस्टर प्रतियोगिता तथा अप्रैल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि जो महाविद्यालय की नशा मुक्ति को लेकर उत्कृष्ट कार्य करेगा जिसमें ई-शपथ और नवाचार शामिल है, उन महाविद्यालयों को स्वतंत्रता तथा गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे नशा मुक्ति हेतु मानस अभियान के प्रमुख चार घटकों में जागरूकता के माध्यम से नशे की मांग में कमी, मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति पर सख्त कार्रवाई, नशे के आदि युवाओं के लिए काउंसलिंग एवं उपचार की व्यवस्था तथा युवाओं की सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी को बढ़ावा देना शामिल है। इसी अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में स्थानीय रुचि अनुरूप दो खेल गतिविधियों का चयन किया जाएगा। मानस खेल अभियान में 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों में आयोजित की जाने वाली खेल गतिविधियों का चयन किया जाएगा तथा 11 नवंबर, 2024 को विधिवत खेल गतिविधियों का शुभारंभ होगा।

जिला कलेक्टर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाने वाली रात्रि चौपाल में जनसुनवाई से पहले खेल गतिविधियों के आयोजन को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल में खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाए।

प्रत्येक माह त्रिस्तरीय मानस खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में त्रिस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रत्येक माह आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्तर पर ग्राम पंचायत और शहरी स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। प्रथम स्तर के विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तर पर होगा। ब्लॉक स्तर के विजेता खिलाड़ी जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। नवंबर माह में वॉलीबॉल तथा दिसंबर माह में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताए होगी। वॉलीबॉल में 18- 19 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर, 25- 26 नवंबर को ब्लॉक स्तर, 29- 30 नवंबर को जिला स्तर तथा बैडमिंटन में 27- 28 दिसंबर को ब्लॉक स्तर, 30- 31 दिसंबर को जिला स्तर पर खेल गतिविधिया प्रस्तावित है।

बैठक में जिला कलेक्टर सहित सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, हनुमानगढ़ एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक श्री सुरेंद्र कुमार पूनिया, डीईओ श्री हंसराज जाजेवाल सहित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रतिनिधि उपस्थित रहें। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement