Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

 

जिला कलक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

कार्मिकों को दिए निष्ठावान और संवेदनशील रहकर आमजन के कार्य निस्तारण के निर्देश

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्मिकों को लम्बित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निष्ठावान और संवेदनशील रहकर आमजन के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में रेवन्यू, एलआर, भू-अभिलेख, लेखा शाखा, एसडीएम कार्यालय, न्याय शाखा, राजस्व एवं लेखा शाखा, सामान्य शाखा, विधि प्रकोष्ठ, विकास शाखा, कार्यालय अधीक्षक, स्टोर, रसद कार्यालय, आईसीडीएस, महिला अधिकारिता विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने परिसर में खड़े वाहनों को हटाने, गमलों-पौधों की सार-संभाल रखने, नियमित साफ-सफाई करने और रिकॉर्ड के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि निष्ठावान और संवेदनशील रहकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच संबंधित कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ई-फाइलिंग को बढावा देते हुए प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती रीना, एसडीएम श्री रणजीत कुमार, लेखाधिकारी श्री गुरदीप चावला, कार्यालय अधीक्षक श्री निर्मल सैनी, श्री कृष्ण बलाना सहित अन्य साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement