स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य पर गंगानगर जिला परिषद राज्य स्तरीय पर सम्मानित
-मुख्यमंत्री ने किया जिला परिषद सीईओ को सम्मानित
श्रीगंगानगर। ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान’’ और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मुख्य आतिथ्य में राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ‘‘ओडीएफ प्लस ग्राम मॉडल श्रेणी’’ में सम्पूर्ण राज्य में अधिकतम प्रगति के लिए श्रीगंगानगर जिला परिषद के सीईओ श्री सुभाष कुमार को मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला श्रीगंगानगर वर्तमान में ओडीएफ प्लस के मुख्य घटकों जैसे. घर-घर से कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालय निर्माण व सम्पूर्ण राज्य में सबसे अधिक ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम में प्रथम स्थान पर है। उक्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर समीक्षात्मक बैठकें आयोजित कर समीक्षा उपरांत कमजोर प्रगति वाले विकास अधिकारियों को योजनान्तर्गत प्रगति लाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इसकी जिला स्तर पर भी दैनिक रूप से मॉनिटरिंग की गई एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर फ़ील्ड में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया।
वर्तमान में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से घर-घर से कचरा संग्रहण, सड़कों/नालियों व सामुदायिक शौचालयों की संवेदक के माध्यम से साफ-सफाई हेतु निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। निविदा प्रक्रिया सम्पादित होने के पश्चात् शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी नियमित साफ-सफाई करवाई जावेगी।
जिला श्रीगंगानगर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) में योजना के प्रारम्भ 02 अक्टूबर, 2014 से प्रगति में लगातार अग्रणी जिलों में रहा है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य के लिए जिला श्रीगंगानगर को दो बार राष्ट्रीय स्तर (तत्कालिक सीईओ श्री विश्राम मीणा-2017 व श्री मुहम्मद जुनैद-2022) व तीन बार राज्य स्तर पर (तत्कालिक सीईओ श्री विश्राम मीणा-2016, श्री मुहम्मद जुनैद-2023 व श्री सुभाष कुमार-2024) सम्मानित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे