राजकीय आवासों को लेकर बैठक
अनूपगढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक सांगवा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के राजकीय आवास गृहों के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टऱ द्वारा अवैध कब्जे वाले राजकीय आवासों में कब्जाधारी राजकीय कार्मिकों से नियमानुसार वाणिज्यिक किराया वसूली के लिये कार्मिक के संबंधित विभागों को आदेश जारी किये एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सेवानिवृत राजकीय कार्मिकों द्वारा अवैध कब्जे की स्थिति में वाणिज्यिक किराया वसूली हेतु पेंशनर विभाग को निर्देशित किया गया कि बेदखली हेतु विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिये कहा और निजी व्यक्तियों से आवास रिक्त करवाने हेतु कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिये संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किये गये। इसके साथ-साथ आरसीपी कॉलोनी में राजकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से खेती कर रहे व्यक्तियों से भूमि रिक्त करवाकर नगरपरिषद् को भूमि अपने अधीन लेने के संबंध में आदेश जारी किये गये। बैठक के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, सहायक उपवन सरंक्षक़ एवं सहायक अभियंता नगरपरिषद् के साथ आरसीपी कॉलोनी में मौका देखा गया एवं अवैध कब्जे वाले आवासों का निरीक्षण कर कब्जाधारी निजी व्यक्तियों को अविलम्ब राजकीय आवास रिक्त करने के निर्देश प्रदान किये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे