समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)जिले की ग्राम पंचायत 22 पीटीडी में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जनसुनवाई कार्यक्रम शाम 7 बजे के करीब शुरू हुआ।मौके पर समस्या निस्तारण करवाने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी।ग्रामीणों ने ग्राम में सफाई को लेकर भी प्रार्थना पत्र दिया।जागरूक लोगो ने पीएम आवास में भेदभाव को लेकर जांच की मांग की,ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को बताया कि अपात्र लोगों को पीएम आवास दे दिए गए जबकि पत्र लोगो का सूची से नाम ही हटा दिया।समेजा के ग्रामीण ने सीएचसी समेजा कोठी में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर प्रार्थना पत्र दिया,संभागीय आयुक्त ने जल्द डॉक्टर नियुक्ति की बात कहीं।22 पीटीडी वार्ड पंच प्रतिनिधि नवनीत शर्मा ने ग्राम पंचायत में बालिका हेतु स्थानीय स्तर पर परीक्षा सेंटर बनाने की मांग संभागीय आयुक्त के समक्ष रखी। ग्राम पंचायत की महिलाओं ने 22 पीटीडी में अवैध तरीके से जगह जगह बिक रही शराब पर पाबंदी लगाने की मांग संभागीय आयुक्त से की।किसानों ने खले निर्माण की मांग भी मुखर की जनसुनवाई के मौके पर जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, एसडीएम रायसिंहनगर सुभाष चौधरी,बीडीओ अधिकारी,तहसीलदार रायसिंहनगर हर्षिता मिड्ढा, डीएसपी अनु विश्नोई,नायब तहसीलदार समेजा ,ग्राम पंचायत सरपंच पार्वती देवी सहित भिविन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे