मनरेगा, एसबीएम और स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने शनिवार को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालियां, फतूही और हिंदुमलकोट में मनरेगा एवं एसबीएम के तहत करवाए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का भी अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कालियां ग्राम पंचायत में वाई माइनर पर मनरेगा के तहत जारी पटड़ा निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात जिला कलक्टर ने मौजूद श्रमिकों के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर द्वारा फतूही ग्राम पंचायत में मनरेगा, एसबीएम, सीवरेज, एमपी और एमएलए लैड के तहत करवाये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्वक करवाए जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्माण और विकास कार्यों में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मोनिटरिंग की जाए और समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाए जाएं।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने हिंदुमलकोट में मनरेगा कार्यों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी ली। हिंदुमलकोट में पुराने रेलवे स्टेशन का अवलोकन करने के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा अधिकारियों को क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, एक्सईएन श्री रमेश मदान, गंगानगर बीसीएमओ डॉ. अजायब सिंह बराड़, गंगानगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री भंवरलाल स्वामी, श्री जितेंद्र खुराना सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे