समेजा पुलिस ने टॉप टेन में वांछित एनडीपीएस आरोपी गिरफ्तार किया

 

समेजा कोठी।पुलिस ने टॉप टेन एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी पर जब से मामला दर्ज हुआ तब से फरार चल रहा था।दिनांक 25  .9.2024 को ईश्वर प्रसाद पु.नि.मय टीम थाना रायसिंहनगर द्वारा आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह उम्र 27 साल निवासी बाजूवाला के कब्जा से 42.490 किलो डोडा पोस्त बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच समेजा कोठी थाना प्रभारी विकास विश्नोई द्वारा शुरू की गई।दिनांक 8.11.2024 को प्रकरण में लिखित व तकनीकी सहायता से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की सप्लाई देने वाले अंग्रेज पुत्र सुलाना राम उम्र 24 साल निवासी 12  आरडीवाई पुलिस थाना रणजीत पूरा तहसील बज्जू जिला बीकानेर को जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।प्रकरण ने जांच जारी हैं।पुलिस टीम में थाना प्रभारी विकास विश्नोई,हेड कांस्टेबल जगतार सिंह,कांस्टेबल  कालू राम,विकास कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ