Ad Code

Recent Posts

समेजा पुलिस ने गुम हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए

 


समेजा कोठी।पुलिस ने मोबाइल गुमशुदगी के आधार पर गुम हुए मोबाइलों में से 7 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटा दिए हैं।थाना प्रभारी विकास विश्नोई ने गुम हुए मोबाइलों की कीमत 1 लाख 25 हजार आंकी है।थाना प्रभारी ने आमजन से अपील भी की है कि ई मित्रा पर गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद उसकी कॉपी थाने में जरूर दे ताकि जल्द सूचना मिल सके ।सोमवार को एडिशनल एसपी भंवर लाल ने गुमशुदगी दर्ज के बारे में प्रार्थियों से पूछताछ कर मोबाइल दिए।खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिक खुश हुए व पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ