समेजा कोठी।ग्राम पंचायत सरपंच अनीता शर्मा ने बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।सरपंच ने बच्चों को मिलने वाली खिचड़ी की गुणवत्ता की भी जांच की।मौके पर पोषाहार के प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा।बच्चों को मिलने वाले पोषाहार मेन्यू न लगा होने के कारण नाराजगी व्यक्त की,जिस पर प्रभारी द्वारा जल्द मेन्यू सूची लगाने का भरोसा दिलाया गया है।जांच के दौरान स्कूल प्रभारी गुरमीत सिंह चौहान से भी व्यवस्था सुधार के लिए बातचीत की।सरपंच अनीता शर्मा ने आंगनवाड़ी पाठशाला बी का भी औचक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान हाजरी रजिस्टर के मुताबिक बच्चों की संख्या 22 कम मिली जिस पर सरपंच ने सुधार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय आंगनवाड़ी पाठशाला स्टाफ उपस्थित पाया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे