Advertisement

Advertisement

रात में रैन बसेरों और जिला राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने निकलीं जिला कलक्टर

 


रात में रैन बसेरों और जिला राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने निकलीं जिला कलक्टर

नगर परिषद आयुक्त को दिए रैन बसेरे में आने वालों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश

जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों ने भी किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

श्रीगंगानगर। सर्दी के मद्देनजर रैन बसेरों और जिला राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का शुक्रवार रात को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे आमजन और चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया।

शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के सामने नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बुजुर्ग से बात करते हुए जिला कलक्टर ने पूछा कि यहां कोई परेशानी तो नहीं है? रजाई और गद्दों के अलावा गर्म पानी की उपलब्धता है या नहीं? इस पर बुजुर्ग ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त श्री रणजीत कुमार को रैन बसेरे में और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इनमें आने वाले आमजन को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। यहां एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना भी मौजूद रहीं।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने जिला राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। मेल सर्जिकल वार्ड, नशा मुक्ति वार्ड, चाइल्ड वार्ड और इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से बात कर उन्होंने पूछा कि सर्दी के मौसम में कोई परेशानी तो नहीं है? समय पर उपचार, भोजन और दवाई मिल रही है या नहीं? उपचार के लिए किसी ने पैसे तो नहीं लिए? रोगियों ने जिला कलक्टर को बताया कि चिकित्सालय में व्यवस्थाएं उपयुक्त हैं और समय पर उन्हें उपचार, भोजन और खाना मिल रहा है। 

सफाई व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के साथ-साथ नशा मुक्ति वार्ड में प्रेरक संदेश लिखवाने के लिए पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसी कड़ी में जिला कलक्टर के निर्देश आज जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में संचालित हो रहे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement